कोरोना वायरस क्या है (what is corona virus)?
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस एक बहुत ही खतरनाक संक्रमण है जो कि दिसंबर 2019 में चीन के वूहान शहर में पहचाना गया , जोकि लगभग अभी तक संसार के लगभग 75% देशों में फैल चुका है । यह वायरस बहुत ही तेजी से फैल रहा है । इस वायरस से अभी तक भारत 2500 अधिक संक्रमित मामले सामने आ गए है, और 60 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। विश्व में लगभग 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और मौतों का आंकड़ा 50000 से अधिक हो गया है ।
आइए संक्षेप में जानते हैं कोरोनावायरस के लक्षण बारे में –
यह एक ऐसा वायरस है , जिससे संक्रमित व्यक्ति को खांसी , जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, बुखार और सिरदर्द जैसी तकलीफें होती हैं। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को लगभग 7 से 14 दिन में लक्षण दिखाई देते हैं ।
इलाज -स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस वायरस से बचने के लिए अभी वैक्सीन तैयार की जा रही है । इससे संक्रमिित व्यक्ति को एंटीबायोटिक जैसी दवाई दी जा रही है जो सिर्फ बैक्टीरिया इन्फेक्शन के तौर पर काम कर रही है।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय–
इस वायरस से बचने के लिए सरकार ने बहुत सारे दिशा-निर्देश जारी किए हैं- खांसते या चींखते समय मुंह में रुमाल या मास्क का प्रयोग करें। ज्यादा से ज्यादा हाथौं को साबुन या सैनिटाइजर से धोयें । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आऐं ।
इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए भारत सरकार की पहल – इस बीमारी सेेेे बचने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में 21 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन घोषित किया है । इसके अलावा भारत सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन किया। इसके अतिरिक्त देश में बहुत सारे कदम उठाए हैं ।
यह भी जानें (विश्व स्वास्थ्य संगठन )WHO की पुष्टि –
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को कोविड-19 नाम दिया है । और स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को 11 मार्च 2020 को महामारी (pandemic) घोषित कर दिया । ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.https://www.studyallinone.com/