[contact-form-7 id=”599″ title=”Contact form 1″]

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2021*

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आपका स्वागत है ।  जैसा कि आप लोगों को मालूम है। *STUDY All IN ONE*(भारत का सबसे बड़ा एजुकेशनल पोर्टल ) द्वारा समय-समय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता 5 जून 2021 को ऑनलाईन रखी गई है। 
प्राइज :
प्रथम : 5500/- 
द्वितीय :2500/
तृतीय : 1050/ 
चतुर्थ : इंग्लिश स्पीकिंग बुक 
पंचम : मोटिवेशनल बुक 
*नियम एवं शर्तें*
1. 5 जून 2021 को रात 9:30 पर आपको व्हाट्सएप ग्रुप पर लिंक दिया जाएगा।
2. लिंक को खोलने के बाद सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना होगा।
3. आपको सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न दिए जाएंगे ।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 30 सेकंड का समय दिया जाएगा।
5. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं एवं  और कोई  नकारात्मक अंकन ( Negative marking) नहीं है।
6. सभी प्रश्न का उत्तर देने के बाद आपको उसे सबमिट कर देना है।
7. प्रतियोगिता में गलत नाम लिखने पर आपकी उम्मीदवारीता को रद्द कर दिया जाएगा । 
8. सभी प्रश्नों का उत्तर देने के बाद आपको अपने अंक उसी समय पता चल जाएगा।
9. एक बार प्रश्नों का उत्तर देने के बाद यदि आप दोबारा प्रश्न का उत्तर देते हैं तो आपके दो के दो उत्तर को मिटा  दिया जायेगा ।
10. यदि आपने सभी प्रश्न का उत्तर दिए गए समय के अनुसार नहीं दिया तो वह Automatically Skip हो जाएगा।
11. सभी प्रश्न सामान्य ज्ञान के आधार पर दिए जाएंगे ।
12 . प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे । आपको सही विकल्प चुनना है ।
13. यदि 2 छात्रों के बराबर नंबर आते हैं तो कम समय में उत्तर देने वाले छात्र को उसके मेरिट के हिसाब से रखा जाएगा ।
14. प्रतियोगिता का फाइनल रिजल्ट 10 जून को रात 9:30 पर घोषित किया जाएगा ।
15. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 छात्रों की लिस्ट 8 जून को जारी हो जाएगी।
16. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ करने वाले टॉप -5 छात्रों को विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।
17. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से पुरस्कार दिया जायेगा। और ईमेल के माध्यम से उन्हें प्रमाण पत्र 45 दिन के अंदर घर  पर भेजा जाएगा ।
18 . प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे ।
Note : प्रतियोगिता से संबंधित कोई भी सवाल एवं सुझाव आप इस 9410110613 नंबर पर दे सकते हैं
 प्रतियोगिता से संबंधित कोई भी गाइडलाइन अगर जारी होती है तो यहां पर अपडेट कर दी जाएगी।
धन्यवाद !
Best wishes to aspirants !