what is 5g technology in hindi

what is 5g technology in hindi

 

5G

5G टेक्नोलॉजी क्या है ?

परिचय (Introduction )

हम जानते हैं कि हमारे पास इतने सारे आई•ओ• टी•डिवाइस है,अर्थात जो इंटरनेट की सहायता से चलाए जा सकते हैं,लेकिन उन सब डिवाइसों को चलाने के लिए हमें ऐसे नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी इसकी स्पीड और एक्यूरेसी इतनी अच्छी हो कि वह हमें रियल टाइम एक्सपीरियंस दे, लेकिन इस समय हम जो नेटवर्क प्रयोग में ला रहे हैं 4G उसकी स्पीड और एक्यूरेसी इतनी अधिक अच्छी नहीं है,कि हम रियल टाइम एक्सपीरियंस कर सकें इसी कारण से हमें 5G नेटवर्क की जरूरत पड़ रही है, जिससे कि आने वाले भविष्य में हम सारे आई•ओ•टी•से चलने वाले डिवाइसों को चला सके , 5 G की बैंडविथ 4G की तुलना में काफी अधिक अच्छी है जिस कारण इसकी नेटवर्क कनेक्टिविटी 4G की तुलना में बेहतर है

वर्तमान स्थिति- 5G को लेकर वर्तमान स्थिति इतनी अच्छी नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में हम 4G का ही यूज इतनी अच्छी तरीके से नहीं कर पा रहे हैं,जितने कि 4G की स्पीड है लगभग कुछ ही देश जैसे अमेरिका चाइना के कुछ शहरों में ही 5G टेक्नोलॉजी अभी वर्तमान समय में प्रयोग में आ रही हैं , अगर आप भी 5G टेक्नोलॉजी को मोबाइल फोन में यूज करना चाहते हैं तो हमारे फोन के हार्डवेयर से सपोर्ट नहीं करेंगे।इसके लिए 5G सपोर्ट करने वाले हार्डवेयर की जरूरत पड़ेगी। वर्तमान समय में कुछ ही ऐसे 5G फोन है, लेकिन इनकी कीमत बहुत अधिक है लेकिन आने वाले समय में 5G फोन हमें लगभग 15000 तक की रेंज में देखने को मिल सकता है लेकिन इसके लिए हमारी सिम ऑपरेटर कंपनियां जैसे जिओ, आइडिया ,बीएसएनल को 5 G की केबल लेनी पड़ेगी ,जिनकी कीमत काफी अधिक है और देखा जाए तो भारत में इस समय सभी कंपनियां लगभग घाटे में चल रही है तो इस हिसाब से देखा जाए तो भारत में लगभग 2022 के अंत तक ही 5G आ पायेगा।

5G के आने से हमें क्या क्या लाभ होंग –
खुद से चलने वाले वाहन-हम जानते हैं कि 4G कनेक्टिविटी इतनी अच्छी नहीं है कि वह आई ओ टी डिवाइस को चला सके इसके लिए 5G टेक्नोलॉजी वरदान साबित हो सकती है क्योंकि यह हमें रियल टाइम एक्सपीरियंस देगी और जिसका प्रयोग कर सेल्फ ड्राइविंग कार चल पाएगी । यह रोड में लगे सेंसर स्ट्रीट लाइट आदि से कनेक्ट रहेगी जिसके लिए नेटवर्क स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए 5G की मदद से यह रोड मे चल पाएगी और जिससे की दुर्घटना होने के चांस ना के बराबर रहेगी।

रिमोट रोबोटिक सर्जरी -5G के आने से नेटवर्क कनेक्टिविटी इतनी अच्छी हो जाएगी कि वह हमें रियल टाइम एक्सपीरियंस देने लगेगी इसकी मदद से डॉक्टर दुनिया में बैठे किसी भी मरीज का इलाज कर सकते हैं क्योंकि 5G टेक्नोलॉजी अच्छी हो जाएगी कि वह रियल पोजीशन बताएगी जिसकी मदद से डॉक्टर किसी भी मरीज का लाइव इलाज कर सकते हैं

अच्छी गेमिंग की सुविधा 4G नेटवर्क हमें इतनी अच्छी क्वालिटी नहीं देता जिसकी जिससे कि हम हाई क्वालिटी गेमिंग कर पाए हम अक्सर देखते हैं कि ऑनलाइन गेम खेलते समय या लाइव स्ट्रीमिंग करते समय हमें इतना अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस नहीं कर पाते हैं और हम देखते हैं कि हमारी पिंग लगभग 900 से पार की जाती हैं तो उस समय हम 5G नेटवर्कhttps://en.m.wikipedia.org/wiki/ बहुत काम आ सकता है जिसकी मदद से हम काफी अच्छी गेमिंग कर पाएंगे।

देखा जाए तो भारत में 5G की राह इतनी आसान नहीं है। ऐसे ही भारत एक विकासशील देशों में है लेकिन भारत में सभी सिम ऑपरेटर कंपनियां 5G को इंडिया में जल्द से जल्द लाना चाहती हैं। जियो और एयरटेल ऐसी कंपनियां है जो 5G की रेस में सबसे आगे हैं ,5G हमें इतनी अच्छी स्पीड देने वाला है कि वह 4G की तुलना में 100 गुना बेहतर है। इसकी मिनिमम स्पीड 600mbps और हाई स्पीड 1gbps से अधिक होने वाली है अर्थात हम किसी भी एक एचडी मूवी को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग -यह एक नई टेक्नोलॉजी है यह तभी इंप्लीमेंट हो सकती है जब हमारे नेटवर्क कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो ,5G आने से क्लाउड कंप्यूटिंग संभव है क्लाउड कंप्यूटिंग में हम अपने फोन में किसी भी हाई गेम को खेल सकते हैं दरअसल इसमें ऐसा होता है कि गेम किसी और सरवर में लोड होता है और उसे हम अपने फोन मैं एक्सपीरियंस कर पाते हैं इसके लिए हमारे फोन में कोई हाई क्वालिटी का हार्डवेयर होना जरूरी नहीं है बाहर कई देशों में क्लाउड कंप्यूटिंग की जाती है लेकिन यह इतनी अभी एडवांस स्तर में नहीं पहुंची है कि सभी देशों में इसका प्रयोग किया जा सके।

आशा करता हूं कि 5G टेक्नोलॉजी के बारेे में यह टॉपिक काफी अच्छा लगा होगा। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । https://www.studyallinone.com/

 

 

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *