Q. 1 कोरोनावायरस सबसे पहले किस देश में आया ?
उत्तर- चीन के वुहान शहर में ।
Q.2 कोरोनावायरस को महामारी किसने घोषित किया ?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) .
Q.3 कोरोना वायरस को महामारी कब घोषित किया गया ?
उत्तर – 11 मार्च 2020 को।
Q.4 COVID-19 का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – Corona Virus Desease-19
Q.5 हाल ही में किस सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 5-T प्लान लागू किया ?
उत्तर – दिल्ली सरकार ने ।
Q.6 विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई?
उत्तर -7 अप्रैल 1948 को ।
Q.7 ( N- COV ) का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – नोवल कोरोना वायरस।
Q.8 WHO का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization) .
Q.9 डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- जिनेवा में ।
Q.10 कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए सबसे पहले किस राज्य ने लॉक डाउन घोषित किया?
उत्तर – राजस्थान ।
Q.11 कोरोना वायरस शरीर के किस अंग को सर्वाधिक प्रभावित करता है ?
उत्तर – फेफड़ों को ।
Q.12 लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप ने कौन सा फीचर लॉन्च किया है ?
उत्तर – Whatapp Chat Bot.
Q.13 कोरोनावायरस से जागरूक करने के लिए फेसबुक ने कौन सा फीचर लॉन्च किया ?
उत्तर – Corona Virus Information center.
Q.14 भारत के किस राज्य में सबसे पहले जनता कर्फ्यू लगाया गया ?
उत्तर – पंजाब में ।
Q.15 COVID-19 के लिए जिम्मेदार वायरस का नाम क्या है ?
उत्तर- SARS-COV-2.
Q.16केंद्र सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कौन सा एप्स लांच किया ?
उत्तर – आरोग्य सेतु एप ।
Q.17 कोरोनावायरस के लिए कौन सी जांच की जाती है ?
उत्तर – RT- PCR
Q.18 भारत ने SAARC इमरजेंसी फंड में कितनी राशि सहायता करने की घोषणा की ?
उत्तर – 10 मिलियन डॉलर ।
Q.19 देश में सबसे पहला कोरोना मेडिकल कॉल सेंटर कहां बना?
उत्तर- नोएडा , उत्तर प्रदेश ।
Q.20 भारत के किस राज्य में सबसे पहला कोरोनावायरस का मामला सामने आया?
उत्तर- केरल में ।
Q.21 विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर- ट्रेडोस अधानोम ।
Q.22 भारत में जनता कर्फ्यू कब लगाया गया ?
उत्तर – 22 मार्च 2020.
Q.23 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5:00 बजे 5 मिनट तक ताली , थाली और घंटी का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
उत्तर – सभी डॉक्टर, नर्स ,सुरक्षाकर्मियों एवं समस्त टीम को सेल्यूट और सम्मान देना।
Q.24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने दिन का लॉक डाउन घोषित किया ?
उत्तर- 21 दिन का।
Q.25 5 अप्रैल 2020 को रात को 9:00 बजे 9 मिनट तक प्रकाश की ताकत का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
उत्तर – देश की एकता का परिचय देना ।
http://कोरोनावायरस से ज्यादा जानकारी के बारे में नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ज्यादा जानें.. http://Https://www.studyallinone.com/