बाल दिवस पर भाषण
Speech on Children’s Day
यदि स्कूल में आपको बाल दिवस के दिन भाषण देने के लिए बुलाया जाता है तो यह भाषण आपके लिए बहुत महतत्वपूर्ण और प्रभावशाली है ।
आइए , शुरू करते हैं
आदरणीय ……महोदय/ महोदया.. नमस्कार …में क ख ग
यहां पर उपस्थित सभी लोगों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !
14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस 14 नवंबर को मनाने का कारण यह है, कि 14 नवंबर को भारत के एक महान पुरुष व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ । नेहरू जी महान धनी चरित्र के व्यक्ति होने के साथ-साथ बच्चों से बेहद प्रेम करते थे।
नेहरू जी का लगाव बच्चों से हमेशा बना रहा। नेहरू जी ने बच्चों की उचित शिक्षा व विकास के लिए अनेक प्रयास किए नेहरू जी बच्चों से इतना प्यार करते थे कि सभी बच्चे प्यार से चाचा नेहरू का कर पुकारते थे। इसीलिए नेहरू जी के सम्मान पर प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी हमेशा कहा करते थे कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे बच्चे ही देश का भविष्य है। बच्चों की शिक्षा और विकास पर किसी भी देश की सरकार को विशेष ध्यान रखना चाहिए । कोई भी राष्ट्र राज्य देश बच्चों के विकास पर जितना ध्यान देगा, भविष्य में वह देश उतना ही उन्नत बनेगा। जब भारत आजाद हुआ तो पूरे देश की स्थिति खराब थी । लेकिन कल को ध्यान में रखते हुए उस समय भी बच्चों के लिए कई योजनाएं बनाएं लेकिन आज भी कई बच्चों को उनके अधिकार नहीं मिल पाते कई बच्चों की जिंदगी आज भी नर्क जैसी है।
मेरा सवाल यहां उपस्थित सभी महानुभावो व पूरे देश और सरकार से है, की एक ओर तो कहते हो कि बच्चा भविष्य में देश का निर्माण करता है,तो क्यों आज भी छोटे-छोटे बच्चे सड़कों में फिरते मिलते हैं ? क्यों आज छोटे-छोटे बच्चे भीख मांगते मिलते हैं? क्या वह हमारे देश के बच्चे नहीं हैं ?क्या उन्हें पढ़ने लिखने का अधिकार नहीं है ? वह क्या देश का भविष्य बनाएंगे जिनका अपना ही भविष्य नहीं है, मेरी इस बाल दिवस पर आप सब से यही गुजारिश है कि असहाय बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए जल्दी कोई व्यवस्था की जाए, क्योंकि किसी राष्ट्र के चरित्र का निर्माण उस देश के संपूर्ण नागरिकों द्वारा होता है । इसी के साथ में अपने शब्दो को विराम देता हूं ।
धन्यवाद !
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।