जनसंख्या पर निबंध| Essay on Population In Hindi|

जनसंख्या पर निबंध| Essay on Population In Hindi|

जनसंख्या पर निबंध

 जनसंख्या पर निबंध सभी छात्रों के लिए परीक्षाओं में काफी बार पूछा जाता है यह आपके परीक्षा के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण है ।
रूपरेखा
1- प्रस्तावना
2- जनसंख्या वृद्धि के कारण
3- जनसंख्या वृद्धि की हानियां
4- जनसंख्या नियंत्रण के लाभ
5- जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपाय
6-  निष्कर्ष
प्रस्तावना –  जनसंख्या वृद्धि विश्व की एक बहुत बड़ी समस्या है।  विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या चीन की है,  और  दूसरा  नंबर भारत का  है । भारत में जनसंख्या वृद्धि बहुत बड़ी समस्या है । जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना आवश्यक है ।
जनसंख्या वृद्धि के कारण –
1-  शिक्षा का अभाव – अशिक्षा बढ़ती हुई जनसंख्या का एक प्रमुख कारण है।  बिना शिक्षा के परिवार नियोजन का कोई महत्व नहीं रहता । अगर उचित शिक्षा मिले तो जल्दी शादी करने, गरीबी  आदि  से निजात पाया जा सकता है ।
2- जलवायु – भारत की जलवायु गर्भ ठहरने के लिए बिल्कुल अनुकूल है।  जिस कारण यहां गर्भ    ठहरने में  कोई परेशानी नहीं होती ।
3- पुत्र प्राप्ति की इच्छा – पुत्र प्राप्ति की इच्छा की जनसंख्या वृद्धि का एक बहुत बड़ा कारण है।  क्योंकि हर कोई चाहता है कि पुत्र प्राप्ति हो  पुत्र प्राप्ति की आस में परिवार बहुत  बड़ा  हो जाता है ।
4- जन्म दर मृत्यु दर –  स्वास्थ्य संबंधी विकास के कारण भारत में जन्म दर में काफी वृद्धि व मृत्यु दर में कमी हो गई,  जिस कारण जनसंख्या बढ़ती  जा रही है।
 जनसंख्या वृद्धि से हानियां – महंगाई बढ़ेगी महंगाई बढ़ने से भोजन की कमी होगी । मारपीट, चोरी, डकैती, बेरोजगारी आदि  समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।
 जनसंख्या नियंत्रण के लाभ – मनुष्य सुखी और संपन्न रहेगा अच्छी सुविधाएं मिलेंगी गरीबी बेरोजगारी आदि गंभीर समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।  देश विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपाय –
1- शिक्षा – शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार करके जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है। क्योंकि लोग शिक्षित होंगे तो परिवार नियोजन और जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले  परेशानियों को समझेंगे  जनसंख्या नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे ।
2-  परिवार नियोजन – जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए परिवार नियोजन एक प्रमुख उपागम है।  इसके अधिक से अधिक प्रसार से जनसंख्या नियंत्रण में काफी सहायता मिल सकती है ।
3- बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता – बढ़ती हुई जनसंख्या से हो रही समस्याओं को संचार माध्यमों से अधिक से अधिक व्यक्तियों तक  पहुंचा कर  उन्हें इस बारे में जागरूक करके  भी, जनसंख्या नियंत्रण में  में सहायता प्राप्त होती है।
4- कम उम्र में शादी ना हो –  कम उम्र में शादी होने से भी जनसंख्या वृद्धि पर काफी प्रभाव पड़ता है।  भारत सरकार द्वारा कम उम्र में शादी को रोकने के लिए कानून बनाया है, लेकिन आज भी कई जगहों में कम में शादियां होती हैं । इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।
निष्कर्ष – सभी को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक होना चाहिए,  और इस पर नियंत्रण लगाने के लिए एकजुट होकर खुद व पूरे देश को जागरूक करना चाहिए।  वरना एक दिन जनसंख्या वृद्धि  बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी जिसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है।
यह भी जाने …भारत की आबादी
हमारे पेज में आपको इस तरह सभी टॉपिक पर निबंध मिलेंगे ।
ज्यादा जानकारी। यहां क्लिक करें ।

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *