Let’s see esaay on Swachchh Bharat Abhiyan in hindi.
स्वच्छ भारत अभियान
रूपरेखा
1- प्रस्तावना
2- स्वच्छ भारत अभियान क्यों आवश्यक है ?
3- स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य।
4- निष्कर्ष ।
प्रस्तावना
– भारत क्षेत्रफल में विश्व का सातवां देश है। परंतु जनसंख्या में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है । विशाल जनसंख्या के कारण इसका प्रदूषित होना स्वाभाविक ही है। इसी प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई । यह अभियान देश के प्रत्येक कोने – कोने तक को स्वच्छ बनाने के लिए चलाया गया। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की।
स्वच्छ भारत महात्मा गांधी जी का एक बहुत बड़ा सपना था। गांधीजी के इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से इसका प्रारंभ गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन यानी 2 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किया गया

स्वच्छ भारत अभियान क्यों आवश्यक है-
भारत के विशाल जनसंख्या के कारण देश को स्वच्छ रख पाना बहुत कठिन कार्य था । क्योंकि इतने बड़े देश को स्वच्छ रख पाना तभी संभव है ,जब देश की संपूर्ण जनसंख्या को जागरूक किया जाए। देश को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने व लोगों के बेहतर स्वास्थ्य विकास के लिए इस अभियान को चलाया गया । भारत में ग्रामीण जनसंख्या बहुत ज्यादा है परंतु ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता से संबंधित कोई उचित सुविधा नहीं है । हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में प्राकृतिक स्वच्छता शहरों से कई गुना ज्यादा होती है, परंतु फिर भी कई जगहों में खुले में शौच की जाती है। जिससे स्वास्थ, जीवन प्रभावित होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण करना उन्हें जागरूक करने के लिए किसी एक मिशन की आवश्यकता महसूस हो रही थी जो स्वच्छ भारत मिशन ने पूरी की।

स्वच्छ भारत अभियान के उद्देशय-
जब भी कोई अभियान चलाया जाता है तो उसके पीछे कुछ निश्चित उद्देश्य जरूर होते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य देश को सभी स्तर पर स्वच्छ रखना था । जिससे भारत को एक स्वच्छ एवं सुंदर देश बनाया जाए। एवं पूरे विश्व में भारत सभी देशों के लिए मिसाल बने। इस अभियान में देश के प्रत्येक नागरिक को शामिल किया गया इस अभियान के कुछ उद्देश्य निम्नलिखित हैं –
-खुले में शौच पर रोक।
खुले में शौच पर रोक इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य था , क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच किया जाता था। जो सभी प्रकार से पर्यावरण जलीय और मानव जीवन को प्रभावित करता है । तथा कई रोगों को जन्म देता है ।
– दूसरा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना ।
– उचित जल निकासी सेनेटरी आदि की व्यवस्था करना
निष्कर्ष
– महात्मा गांधी जी के सपनों को सच करने के उद्देश्य से व संपूर्ण भारत को साफ एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन चलाया गया । इस मिशन के तहत देश के लाखों लोगों को शौचालय प्रदान किए गए। और लाखों लोगों को पेयजल के लिए व्यवस्था की गई । स्वच्छ भारत अभियान से देश में स्वच्छता का स्तर काफी अच्छा रहा और इस अभियान ने काफी हद तक भारत को स्वच्छ बनाने में मदद की।
आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यह आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी ।