Army written Question and Answer

दोस्तों , यह भारतीय सेना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं –

सामान्य ज्ञान के प्रश्न

‌Q. 1 UNO की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 24 अक्टूबर 1945 .
Q.2 भारत में कोयले की राजधानी कहां है ?
उत्तर – धनबाद में.
Q.3 WHO ( विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ‌ने Corona Virus का नाम क्या रखा ?
उत्तर – COVID – 19
Q.4 कोरोना वायरस सबसे पहले किस देश में आया ?
उत्तर – चीन में.
Q.5 2019 Cricket world cup ( CWC ) किस देश ने जीता ?
उत्तर – इंग्लैण्ड ने .
Q.6 भारत में GST ( goods and services tax )कब लागू हुई ?
उत्तर – 1 July 2017 .
Q.7 GeM का विस्तारित रुप क्या है ?
उत्तर – Government electronic market place.
Q.8 भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कोंन सा है ?
उत्तर – मानिस राम (चेरापूंजी ).
Q.9 भारत के पृथम परमवीर चक्र विजेता का नाम क्या है ?
उत्तर – मेजर सोमनाथ शर्मा
Q.10 भारतीय सेना में कुल कितनी कमांड हैं ‌?
उत्तर- 7

Q.11 अजंता और एलोरा की गुफाएं स्थित हैं ?
उत्तर – महाराष्ट्र में .
Q. 12 पृसिद खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर – कबड्डी से
Q.13 हांकी के जादूगर किसे कहा जाता है। ?
उत्तर – मेजर ध्यानचंद.
Q.14 इण्डिया गेट कहां स्थित है ?
उत्तर – न‌ई दिल्ली में .
Q.15 भारत के पहले CDS ( chief of defence staff ) नियुक्त हुए ‌?
उत्तर -जनरल‌ विपिन रावत

Q.16 भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैैं ?
उत्तर-रेड क्लीफ लाइन
Q.17 भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैैं ?
उत्तर- मैकमोहन रेखा
Q.18 ISI किस देश की खुफिया एजेंसी है ?
उत्तर – पाकिस्तान की
Q.19 भारत के पहले राष्ट्रपति का नाम क्या है ?
उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद
Q.20 भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है ?
उत्तर- श्री रामनाथ कोविन्द

Q. 21 . Human Rights ( मानव अधिकार) दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 10 दिसंबर को
Q.22 हाल ही में किस किक्रेटर ने अंर्तराष्ट्रीय किक्रेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया ?
उत्तर -क्रिस गेल ने
Q.23 वर्तमान में भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल कौन है?
उत्तर-राकेश कुमार सिंह भदोरिया

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि या प्रश्न पत्र आपको अच्छा लगा होगा,

ज्यादा पढ़ें…http://studyallinon.blogspot.com

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *