general knowledge with question and answer

  •  

Q.1  गुजरात में स्थित ( Statue Of Unity) की लंबाई कितनी है ? 

उत्तर –182 मीटर 

Q.2 भारत का सबसे  अधिक चाय उत्पादक राज्य कौन सा है ?

उत्तर –असम 

Q.3  विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई थी ? 

उत्तर – 7 अप्रैल 1948 को 

Q.4  देश का सबसे पहला कोरोना  मेडिकल कॉल सेंटर कहां बना ? 

उत्तर-नोएडा, उत्तर प्रदेश 

Q.5  दुनिया की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी ? 

उत्तर- सिरीमाओ भंडार नायके, श्रीलंका 

Q.6 संसार में ‌GST लागू करने वाला पहला देश कौन सा है ? 

उत्तर – फ्रांस 

Q.7 हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत को कितनी राशि देने का आह्वान किया ? 

उत्तर –100 करोड़ डॉलर 

Q.8  पर्वतों की रानी किसे कहा जाता है ? 

उत्तर- मसूरी 

Q.9 देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

उत्तर – हबीबगंज रेलवे स्टेशन 

Q.10 भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन सा है ? 

उत्तर – गोवा 

Q.11 ईरान की राजधानी कहां है ? 

उत्तर – तेहरान 

Q.12 इराक की राजधानी कहां है ?

उत्तर – बगदाद 

Q.13 पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था ? 

उत्तर – 1526 में

Q.14 नई दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी  ? 

उत्तर – 1911 में 

Q.15 भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी ? 

उत्तर –श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 

Q.16 भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन  थी  ? 

उत्तर – श्रीमती इंदिरा गांधी 

Q.17 भारत की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन है ? 

उत्तर – मीरा कुमार 

Q.18 भारत का आधिकारिक नाम क्या है ?

उत्तर-भारत गणराज्य ( republic of India ) 

Q.19 भारत का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य कौन सा है ? 

उत्तर – मध्य प्रदेश 

Q.20 भारत की प्रथम महिला सुल्तान कौन थी ? 

उत्तर – रजिया सुल्तान 

Q.21 अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ? 

उत्तर – कल्पना चावला 

Q.22 भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन थी ? 

उत्तर – किरण बेदी 

Q.23 बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ? 

उत्तर – सौरव गांगुली 

Q.24 देश में पहली बार आपातकाल की घोषणा कब हुई थी ? 

उत्तर – 26 अक्टूबर,  1962

Q.25 वानखेड़े स्टेडियम कहां स्थित है ? 

उत्तर –मुंबई में 

Q.26 हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष कौन बनी ? 

उत्तर – रेखा शर्मा 

Q.27 रामेश्वर मंदिर कहां स्थित है ? 

उत्तर- तमिलनाडु में 

Q.28 लिंगराज मंदिर कहां स्थित है ? 

उत्तर –भुवनेश्वर में 

Q.29 कांची का कैलाश मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर – केरल में

 Q.30 बद्रीनाथ मंदिर कहां स्थित है ? 

उत्तर –उत्तराखंड में 

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..

https://www.studyallinone.com/

 

 

 

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *