Gk Question And Answer For Competition Exam
GK Question And Answer सामान्य ज्ञान के प्रश्न
सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
आइए शुरू करते हैं:-
परिचय -इस प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं ।
Q.1 कोरोना वायरस सबसे पहले किस देश में आया था ?
उत्तर – चीन ( वूहान ) में
Q.2 WHO का विस्तारित रुप क्या है ?
उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन
Q.3 विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – प्रतिवर्ष 22 मार्च को
Q.4 समाचार के सन्दर्भ मैं DNA का विस्तारित रुप क्या होता है ?
उत्तर – Daily News Analysis.
Q.5 निर्भया के हत्यारौं को कब फांसी दी गई ?
उत्तर – 20 मार्च 2020 को
Q.6 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किस तिथि को (Janta Curfew) कि घोषणा की थी ?
उत्तर – 22 मार्च को
Q.7 हाल ही में किस वालींवुड सिंगर को Corona virus टैस्ट पांज़िटिव पाया गया ?
उत्तर – कानिका कपूर .
Q.8 Human Rights ( मानव अधिकार) दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को
Q.9 हाल ही में किस किक्रेटर ने अंर्तराष्ट्रीय किक्रेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया ?
उत्तर -क्रिस गेल ने
Q.10 वर्तमान में भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल कौन है?
उत्तर-राकेश कुमार सिंह भदोरिया
Q.11 भारतीय रिजर्व बैंक के नए अध्यक्ष कौन बने हैं
उत्तर- रजनीश कुमार
Q.12 देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है ?
उत्तर- अजीत डोभाल
Q. 13 इसरो के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर-के शिवन
Q.14 बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर -सौरव गांगुली
Q. 15 अंडमान एंड निकोबार के कमांडर इन चीफ कौन हैं ?
उत्तर- पी एस राजेश्वर
Q.16 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान गवर्नर कौन है ?
उत्तर-शक्तिकांत दास
Q. 17 वर्तमान में भारत के परिवहन व राजमार्ग मंत्री कौन बने हैं ?
उत्तर-नितिन गडकरी
Q. 18 भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर- शरद अरविंद बोबड़े
Q.19 भारतीय नौसेना के प्रमुख कौन हैं ?
उत्तर- एडमिरल कर्मवीर सिंह
Q.20 NRC का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- National Register Citizenship.
Q. 21 भारत के सूचना प्रसारण सचिव कौन बने हैं ?
उत्तर- रवि मित्तल .
उम्मीद करता हूं कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर आपको काफी अच्छा लगा होगा ।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर दबाएं https://www.studyallinone.com/