Gk Question And Answer For Competition Exam in Hindi

Gk Question And Answer For Competition Exam

GK Question And Answer सामान्य ज्ञान के प्रश्न

सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

आइए शुरू करते हैं:-

परिचय -इस प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं ।


Q.1 कोरोना वायरस सबसे पहले किस देश में आया था ?
उत्तर – चीन ( वूहान ) में
Q.2 WHO का विस्तारित रुप क्या है ?
उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन
Q.3 विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – प्रतिवर्ष 22 मार्च को
Q.4 समाचार के सन्दर्भ ‌मैं‌ DNA का विस्तारित रुप क्या होता है ?
उत्तर – Daily News Analysis.
Q.5 निर्भया के हत्यारौं को कब फांसी दी गई ?
उत्तर – 20 मार्च 2020 को
Q.6 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किस तिथि को (Janta Curfew) कि घोषणा की थी ?
उत्तर – 22 मार्च को
Q.7 हाल ही में किस वालींवुड सिंगर को Corona virus टैस्ट पांज़िटिव पाया गया ?
उत्तर – कानिका कपूर .
Q.8 Human Rights ( मानव अधिकार) दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को

Q.9 हाल ही में किस किक्रेटर ने अंर्तराष्ट्रीय किक्रेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया ?
उत्तर -क्रिस गेल ने

Q.10 वर्तमान में भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल कौन है?
उत्तर-राकेश कुमार सिंह भदोरिया

Q.11 भारतीय रिजर्व बैंक के नए अध्यक्ष कौन बने हैं

उत्तर- रजनीश कुमार

Q.12 देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है ?

उत्तर- अजीत डोभाल

Q. 13 इसरो के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?

उत्तर-के शिवन

Q.14 बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?

उत्तर -सौरव गांगुली

Q. 15 अंडमान एंड निकोबार के कमांडर इन चीफ कौन हैं ?

उत्तर- पी एस राजेश्वर

Q.16 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान गवर्नर कौन है ?

उत्तर-शक्तिकांत दास

Q. 17 वर्तमान में भारत के परिवहन व राजमार्ग मंत्री कौन बने हैं ?

उत्तर-नितिन गडकरी

Q. 18 भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त हुए हैं?

उत्तर- शरद अरविंद बोबड़े

Q.19 भारतीय नौसेना के प्रमुख कौन हैं ?

उत्तर- एडमिरल कर्मवीर सिंह

Q.20 NRC का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर- National Register Citizenship.

Q. 21 भारत के सूचना प्रसारण सचिव कौन बने हैं ?

उत्तर- रवि मित्तल .

उम्मीद करता हूं कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर आपको काफी अच्छा लगा होगा ।

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर दबाएं https://www.studyallinone.com/

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *