Good Friday  In Hindi| गुड फ्राइडे क्यों मानते हैं ?
Jesus Christ carrying wooden cross in field.

Good Friday In Hindi| गुड फ्राइडे क्यों मानते हैं ?

गुड फ्राइडे (Good Friday)

कब मनाया जाता है गुड फ्राइडे ( Good Friday ) ?

गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय का एक प्रमुख त्यौहार है । सभी क्रिश्चियन लोग यह त्यौहार साथ मिलकर  मनाते हैं ।इसे प्रत्येक वर्ष ईस्टर संडे से पहले 30 मार्च  व 23 अप्रैल के बीच शुक्रवार को मनाया जाता है। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे ,ग्रेट फ्राइडे व ब्लैक फ्राईडे के नाम से भी जाना जाता है ।

Good Friday

 

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे ?? 

 

 

 

गुड फ्राइडे

– ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह माना जाता है कि ,जिस दिन प्रभु  ईसा मसीह को  सूली पर लटकाया गया था ,वह दिन शुक्रवार था। एवं लोगों का यह विश्वास है कि ,प्रभु यीशु ने मानव जाति के प्यार के लिए अपना बलिदान दे दिया था। पूरी दुनिया के पापों के लिए प्रभु ने अपना बलिदान दे दिया था । एक बुरा दिन होने के बावजूद भी इस दिन ने मानव के उद्धार का मार्ग उज्जवल किया, क्योंकि 2 दिन बाद ही रविवार के दिन प्रभु यीशु पुनः जीवन में लौट आए । अतः इस दिन को गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है, जो की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।

 

 

720p

2 दिन बाद ईस्टर संडे ?? 

 

यह माना जाता है कि शुक्रवार के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था।  एवं इसके 2 दिन बाद ही रविवार के दिन प्रभु यीशु पुनः जीवित हो उठे । इस  खुशी में रविवार को ईस्टर संडे मनाया जाता है।

 

 

आज के दिन की विशेषता – 

 

गुड फ्राइडे के दिन सभी चर्चों  में  भीड़ देखने को मिलती है। आज सभी क्रिश्चियन लोग गरीबों को दान करते हैं। गुड फ्राइडे के दिन चर्च में कैंडल नहीं जलाई जाती ।  आज सभी चर्च में बाइबल का पाठ पढ़ते हैं, एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं ।

गुड फ्राइडे के दिन सभी सरकारी संस्थान बंद रहते हैं । आज का दिन सभी के जीवन में खुशी लाता है । आज  सभी लोग चर्च में एकत्रित होकर शांत मन से यीशु को याद करते हैं व   उस आलोकिक शक्ति का अनुभव करते हैं ।

 

 

 

प्रभु यीशु के सात अंतिम वचन – 

 

1-” हे पिता,  इन्हें क्षमा कर, क्योंकि  ये जानते नहीं की क्या कर रहे हैं”

2- “मैं तुझ से सच कहता हूं कि आज ही तू , मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा” 

3-” हे नारी देख ,यह तेरा पुत्र है”

4- “हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया “

5 – ” मैं प्यासा हूंँ “

6 – ” पूरा हुआ”

7 – ” हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में  सोंपता हूंँ “

और यह ईसा मसीह ने प्राण त्याग दिये । 

  यह भी जाने … गुड फ्राइडे     

इसी प्रकार की जानकारी के लिए वेबसाइट पर बने रहें

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

       

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *