अनुशासन का अर्थ और महत्व

निबंध

 

अनुशासन

 

रूपरेखा

1- प्रस्तावना

2- अनुशासन का अर्थ

3- जीवन में अनुशासन का महत्व

4- अनुशासन का लाभ

5- निष्कर्ष

 

# प्रस्तावना – प्रत्येक सफल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का अधिक महत्व होता है क्योंकि जब कोई व्यक्ति अनुशासन का पालन करता है तभी वह अपने जीवन में अपने लक्ष्यों की ओर सफलतापूर्वक बढ़ता है अनुशासन मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है अर्थात अनुशासन के बिना मानव जीवन अपूर्ण है अनुशासन के बिना ना तो व्यक्ति सुखी हो सकता है और नहीं सफल हो सकता है मानव के व्यावहारिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन का अति महत्वपूर्ण स्थान है यदि हम अनुशासन का पालन अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ना करें तो जीवन व्यतीत करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है

 

# अनुशासन का अर्थ – अनुशासन के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है अनु और शासन यहां अनु का अर्थ पालन है तथा शासन का नियम इस प्रकार अनुशासन का शाब्दिक अर्थ देखें तो नियमों का पालन करना ही अनुशासन है अगर कोई व्यक्ति अपने कार्य से जुड़े या किसी भी सार्वजनिक नियम है खेलकूद शिक्षा नौकरी आदि से संबंधित नियमों का सही तरीके से पालन करता है तो वह व्यक्ति अनुशासित कहलाता है

 

# जीवन में अनुशासन का महत्व – जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन का अति महत्व है अनुशासन जीवन जीने की एक महत्वपूर्ण सैनी है जो व्यक्ति अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन का पालन करता है वह अवश्य ही सफल होता है मनुष्य के दैनिक जीवन में भी अनुशासन का अति महत्वपूर्ण स्थान है जो व्यक्ति सुबह उचित समय पर उठकर और अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य को सही समय पर करता है वह दैनिक दिनचर्या के सभी कार्य जैसे खाना नहाना व अपना कार्य समय से करता है उसकी दिनचर्या सफल होती है अनुशासन का महत्व मानव जीवन के प्रत्येक कार्य में होता है जो व्यक्ति जितना ज्यादा अनुशासन में रहकर कार्य करता है वह अपने कार्य में पत्नी ही प्रगति करते हैं

 

# अनुशासन का लाभ – अनुशासन का पालन करने पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लाभ होता है अनुशासित व्यक्ति सदैव अपने हर क्षेत्र में प्रगति करता है शैक्षणिक संस्थानों व सेना में अनुशासन का सबसे अधिक महत्त्व होता है अनुशासन का पालन न करने पर कठिन से कठिन दंड दिया जाता है अनुशासित रहकर एक आदर्श जीवन व्यतीत किया जा सकता है

 

# निष्कर्ष – अनुशासन सफलता के महत्वपूर्ण कारकों में से एक प्रमुख कारक है अनुशासन का पालन करने वाला व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में आदर्श व्यक्ति कहलाता है वह अपने कार्य क्षेत्र में सदैव प्रगति करता है व्यक्ति को हमेशा अनुशासित होकर ही कार्य करना चाहिए ।

Author

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *