mahatma gandhi essay in hindi

mahatma gandhi essay in hindi

     महात्मा गांधी जी पर निबंध

 रूपरेखा

 1-  प्रस्तावना 

 2- जीवन परिचय 

 3- भारतीय राजनीति में योगदान 

 4-  गांधी जी के प्रमुख आंदोलन 

 प्रस्तावना – विश्व में अनेक लोगों का जन्म होता है और  मृत्यु  होती है  लेकिन कुछ लोग अपनी अमिट छाप छोड़ जाते हैं  अपने कर्मों सेवा भाव और महान कर्तव्य के आधार पर  लोग अमर बनते हैं  ऐसे ही एक महान व्यक्ति का जन्म  2 अक्टूबर 1969 में  भारत में हुआ । जिसे महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है । महात्मा गांधी ने   ऐसे  अनेक  कार्य किए   जिस  कारण  आज भारत ही नहीं पूरा विश्व  पूजनीय मानता है  गांधी जी को  महात्मा राष्ट्रपिता  व बापू से संबोधित किया जाता है ।

जीवन परिचय – महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1 869 को पोरबंदर गुजरात नामक स्थान में हुआ।  गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था । उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और मां का नाम पुतलीबाई था । 1888 में वकालत की पढ़ाई करने  ब्रिटेन  गए  1891 में वकालत की पढ़ाई पूरी की और फिर भारत वापस आए 30 जनवरी 1948 की शाम दिल्ली के बिड़ला भवन में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी ।

 भारतीय राजनीति में योगदान – महात्मा गांधी का भारतीय राजनीति में अहम योगदान है । महात्मा गांधी ने 1919 से 1947 तक जिसे हम गांधी युग के नाम से जानते हैं । अपना योगदान दिया  महात्मा गांधी एक प्रतिभा संपन्न नेता थे । उन्होंने अपनी विचारधारा से भारतीय राजनीति में अनेक परिवर्तन किया  महात्मा गांधी ने जन आंदोलन कराएं  जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को  अपनी भूमिका निभाने का मौका मिला ।

 गांधी जी के प्रमुख आंदोलन गांधी जी के प्रमुख आंदोलन निम्नलिखित हैं ।

1 – चंपारण आंदोलन – यह आंदोलन बिहार में किसानों   से  जबरदस्ती  नील  की खेती करवाए जाने के  के विरोध में किया ।

2 खेड़ा आंदोलन – यहां आंदोलन 1918 में गुजरात के खेड़ा जिले में किसानों द्वारा अंग्रेजी सरकार के कर वसूली के खिलाफ किया गया  था ।

3- खिलाफत आंदोलन – 1919 में गांधी ने  खलीफा  की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए वअंग्रेजी सत्ता के विरोध के लिए यह आंदोलन  किया  और इसका नेतृत्व किया ।

4- असहयोग आंदोलन – असहयोग आंदोलन 1920 में शुरू किया इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी सत्ता में सहयोग न करना था ।

5-  भारत छोड़ो आंदोलन –  भारतीय इतिहास में या आंदोलन एक महत्वपूर्ण आंदोलन था । 8 अगस्त 1942 को यह आंदोलन ब्रिटिश सरकार को भारत से खदेड़ने के लिए चला गया नारा करो या मरो था ।

6- सविनय अवज्ञा आंदोलन –  सविनय अवज्ञा आंदोलन  महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया एक आंदोलन था।  जो 1930 में हुआ ।

निष्कर्ष –

        महात्मा गांधी एक महान चरित्र धारण किए व्यक्ति थे । जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन  सेवा की भावना से व्यतीत किया  महात्मा गांधी ने  कमजोर लाचार मजबूर व्यक्ति का   साथ दिया,  और उन्हें  उनके अधिकार  दिलाने के लिए संघर्ष किया  महात्मा गांधी ने स्वदेशी व्यवस्था पर बल दिया  वह जो कहते थे। पहले स्वयं करते थे , यूं ही नहीं  उन्हें महात्मा कहा गया , महात्मा गांधी ने  अपने मान मर्यादा का पालन करते हुए सदैव सत्य अहिंसा का पालन किया।  और अहिंसा के पुजारी बन गए । आज  महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता ,बापू आदि  नामों से संबोधित किया जाता है ।

 

 

 

 

इस प्रकार की रोचक जानकारी और ज्ञान के लिए प्रतिदिन इस इस साइट पर  पढ़ें ।

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें ।

https://www.studyallinone.com/

Author

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *